Advertisement
पतरातू : बच्चे की डूबने से मौत पिता को हत्या की आशंका
पतरातू : पतरातू के पालू पंचायत स्थित डोकाटांड़ में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बिरहोर बच्चे तूफान बिरहोर (8) की मौत हो गयी. बुधवार सुबह लोगों ने शव को गड्ढे से निकाला. तूफान डाड़ीडीह कॉलोनी के करण बिरहोर का पुत्र था. करण ने बताया कि सोमवार को तूफान आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर करीब […]
पतरातू : पतरातू के पालू पंचायत स्थित डोकाटांड़ में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बिरहोर बच्चे तूफान बिरहोर (8) की मौत हो गयी. बुधवार सुबह लोगों ने शव को गड्ढे से निकाला. तूफान डाड़ीडीह कॉलोनी के करण बिरहोर का पुत्र था. करण ने बताया कि सोमवार को तूफान आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर करीब तीन बजे घर आया था.
खाना खाकर वह खेलने चला गया. इसी दौरान कुपोषित बच्चों की जांच के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल से एंबुलेंस भी पहुंची थी . तीन बच्चों को जांच के लिए ले जाया गया. देर शाम तक तूफान के घर नहीं लौटने पर पिता ने सोचा कि शायद तूफान भी उन तीनों बच्चों के साथ एंबुलेंस से चला गया है. बुधवार को जब उसका शव गड्ढे से बरामद हुआ, तो परिवार के सदस्य दहाड़ मार कर रोने लगे. इधर, पिता ने बेटे की हत्या की आंशका जतायी है. कहा है कि बेटे की हत्या कर उसके शव को पानी में फेंक दिया गया है. कोई भी पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया, इससे लोगों में गहरा आक्रोश था.
लोगों का कहना था कि विलुप्त हो रही प्रजाति बिरहोर को बचाने के लिए सरकार तमाम तरह की कोशिश कर रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर सरकारी नुमाइंदे संवेदनहीन हैं. मामले पर बीडीओ पतरातू से भी संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement