दीपक की बहन ने प्रेमी के साथ मिल कर भाई की हत्या की दी थी सुपारी
Advertisement
टीपीसी सदस्य रवींद्र गंझू हथियार के साथ पकड़ाया
दीपक की बहन ने प्रेमी के साथ मिल कर भाई की हत्या की दी थी सुपारी रवींद्र ने संतोष के साथ मिल कर दीपक की हत्या की पतरातू : पतरातू पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पालू गांव से उग्रवादी संगठन टीपीसी सदस्य रवींद्र गंझू को गिरफ्तार […]
रवींद्र ने संतोष के साथ मिल कर दीपक की हत्या की
पतरातू : पतरातू पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पालू गांव से उग्रवादी संगठन टीपीसी सदस्य रवींद्र गंझू को गिरफ्तार किया. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र में हुई दीपक कुमार की हत्या की गुत्थी भी सुलझ गयी. मिली जानकारी के अनुसार, चरही थाना अंतर्गत पिंडरा गांव निवासी दीपक कुमार की बहन पूजा कुमारी प्रेम गंझू से प्यार करती थी. भाई दीपक कुमार इसका विरोध करता था. प्यार के बीच में आ रहे भाई को जान से मारने की योजना पूजा कुमारी व प्रेम गंझू ने बनायी. उक्त दोनों ने दीपक कुमार की हत्या के लिए टीपीसी सदस्य रवींद्र गंझू को हत्या की सुपारी दी. 30 जून को उग्रवादी रवींद्र गंझू व संतोष कुमार ने दीपक कुमार की हत्या कर दी.
चरही पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि उग्रवादी रवींद्र गंझू ने दीपक कुमार की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस रवींद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. चरही पुलिस ने पतरातू थाना पुलिस को रवींद्र गंझू के पतरातू में होने की सूचना दी. इसके बाद पतरातू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने सशस्त्र बलों की टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी. इसी क्रम में पालू गांव से रवींद्र गंझू को गिरफ्तार किया गया. हत्या में प्रयोग किया गया नाइन एमएम का पिस्टल भी बरामद किया गया.
योगेश्वर दस्ते का सदस्य है रवींद्र : टीपीसी का उग्रवादी योगेश्वर गंझू के दस्ते का रवींद्र गंझू सक्रिय सदस्य है. वह संगठन के लिए लेवी वसूलने का काम करता था. वह सुपारी लेकर हत्या करने में भी माहिर था. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement