17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण रेखा नदी के किनारे लगेंगे 18000 पौधे

पूरे राज्य में एक साथ शुरू किया गया अभियान झमाझम बारिश के बीच किया पौधरोपण गोला : गोला प्रखंड के रेलवे फाटक सरगडीह के समीप सोमवार को वन प्रमंडल रामगढ़ ने नदी महोत्सव सह वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव […]

पूरे राज्य में एक साथ शुरू किया गया अभियान

झमाझम बारिश के बीच किया पौधरोपण
गोला : गोला प्रखंड के रेलवे फाटक सरगडीह के समीप सोमवार को वन प्रमंडल रामगढ़ ने नदी महोत्सव सह वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व अन्य अतिथियों ने किया. मंत्री ने कहा कि जल, जंगल व जमीन बचेगा, तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा. सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर पहल करते हुए 24 जिलों के 24 नदियों के किनारे 140 किलोमीटर में नौ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें गोला के सरगडीह स्थित स्वर्ण रेखा नदी के किनारे 18 हजार पौधरोपण किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि लोग अपने जीवन की सुरक्षा के लिए पर्यावरण की रक्षा करें. लोग अपनी जरुरतों को लेकर पेड़ों को काट रहे हैं. जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के कुल क्षेत्रफल में से 29 प्रतिशत में जंगल है. जबकि रामगढ़ जिला के क्षेत्रफल में 45 प्रतिशत जंगल है. उन्होंने खाली पड़े बंजर भूमि पर फलदार पौधा लगाने एवं जंगलों में आग नहीं लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जंगल को बचाने के लिए हम सब की भागीदारी जरुरी है.
इसके अलावे सभा को प्रमुख जलेश्वर महतो, पार्षद ममता देवी, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, तिवारी महतो सहित कई ने संबोधित कर पर्यावरण की रक्षा करने की बात कही. तत्पश्चात झमाझम बारिश में भींग कर मंत्री सहित कई लोगों के अलावे स्कूली छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया. लोगों ने वृक्ष को बचाने का संकल्प भी लिया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत वन विभाग द्वारा बुके देकर किया गया. पौधरोपण अभियान दो जुलाई से दो अगस्त तक पूरे राज्य में चलेगा. स्वागत भाषण डीएफओ विजय शंकर दूबे व संचालन उमेश प्रसाद ने किया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग : कार्यक्रम में रेंजर रामलखन पासवान, अरुण कुमार सिंह, ओपी सिंह, मोहन मिश्रा, वनपाल संजय कुमार, मुखिया कपलेश्वर महतो, विद्या कुमारी बेदिया, उप प्रमुख प्रभाष प्रकाश सिंह, अशोक कुमार, कुलदीप महथा, शिवराम महतो, एसएन महतो, कुलदीप महतो, जटाधारी साहू, महेश महतो, मनोज कोटवार, अमित महतो, बजरंग महतो, कमलेश महतो, सुधीर कुमार मंगलेश, अनुज कुमार, जयपाल सिंह मुंडा, गौरीशंकर महतो सहित काफी संख्या में लोग
मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें