23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड जगुआर के थे शहीद जवान

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने किया लैंड माइंस ब्लास्ट कई जवानों के घायल होने की सूचना शाम चार बजे हुई मुठभेड़ पिता का दाह संस्कार करने आये जवान की करंट से मौत दुलमी (रामगढ़) : पिता का दाह संस्कार करने आये पुत्र मायाराम महतो की करंट लगने से मौत हो गयी. वह झारखंड पुलिस में […]

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने किया लैंड माइंस ब्लास्ट

कई जवानों के घायल होने की सूचना
शाम चार बजे हुई मुठभेड़
पिता का दाह संस्कार करने आये जवान की करंट से मौत
दुलमी (रामगढ़) : पिता का दाह संस्कार करने आये पुत्र मायाराम महतो की करंट लगने से मौत हो गयी. वह झारखंड पुलिस में आरक्षी पद पर थे. मामला रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत के उरबा गांव का है. मायाराम चतरा जिले में कार्यरत थे. सोमवार को वह अपने पिता के दाह संस्कार के लिए उरबा गांव आये थे. दाह संस्कार के बाद मायाराम शाम में सिकिदिरी स्थित क्वार्टर लौट गये. मंगलवार सुबह नहर में स्नान कर वह जब क्वार्टर लौट रहे थे, तभी जमीन पर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार पर उनका पैर पड़ गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सिकिदिरी थाना परिसर में मायाराम महतो के पार्थिव शरीर को जवानों ने सलामी दी.
प्लांट को किया ठप : जवान की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकिदिरी पावर प्लांट को ठप करा दिया. लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग की लापरवाही के कारण जवान की मौत हुई है. इनका कहना था कि 11 हजार वोल्ट का तार जमीन पर गिरा था. उससे करंट प्रवाहित हो रही थी. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें