लगभग पांच हजार महिलाएं शामिल हुईं
Advertisement
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं
लगभग पांच हजार महिलाएं शामिल हुईं चितरपुर : चितरपुर में बुधवार को मुस्लिम महिलाओं ने जुलूस निकाल कर व सभा कर तीन तलाक बिल का विरोध किया. इसमें लगभग पांच हजार महिलाएं शामिल हुईं. जुलूस ईदगाह मैदान से शुरू होकर बर टोला, नीम टोला, दारुल मोताला, सरकार मुहल्ला होते हुए रामगढ़-बोकारो मार्ग से होकर चितरपुर […]
चितरपुर : चितरपुर में बुधवार को मुस्लिम महिलाओं ने जुलूस निकाल कर व सभा कर तीन तलाक बिल का विरोध किया. इसमें लगभग पांच हजार महिलाएं शामिल हुईं. जुलूस ईदगाह मैदान से शुरू होकर बर टोला, नीम टोला, दारुल मोताला, सरकार मुहल्ला होते हुए रामगढ़-बोकारो मार्ग से होकर चितरपुर हाई स्कूल के मैदान तक पहुंचा. इसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा की शुरुआत सीमा नाज के तिलावते- ए- कुरान के साथ की गयी. रक्षिंदा जबीन ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह महिलाओं के अधिकार का उल्लंघन है. सिविल केस को क्रिमनल केस में बदला जा रहा है.
तलाक देने वाले पुरुष को अगर तीन वर्ष की सजा होगी, तो हम औरतों को कौन देखेगा. हमारे बच्चे सड़क पर आ जायेंगे. यह कानून औरतों के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली है. डॉ तनवीर फातिमा ने कहा कि मुसलमानों के साथ साजिश की जा रही है. अपने शरीअत को बचाने के लिए हम एकजुट हैं. सभा का संचालन रुमा नाज व रुखसार तब्बसुम ने किया. मौके पर शहजादा अनवर, इंतेखाब आलम, रफीक अनवर, जका उल्लाह, यूसुफ मजहर, सालिक अहमद, अनवर करीम, बख्तियार खान, सना उल्लाह, हाजी वजीह उल्लाह, तलत यूसुफ, मो अहमद खान, शाहरियार अहमद, हाफीजा सीमा नाज, नौशाद अख्तर, डॉ जनवीर जलीमा, फरहा नाज, साइदा खातून, जरीना, रिजवाना तब्बसूम, सरीला बानो, अफरीन तब्बसूम, वसीमा खातून, जेबा जरीना, सादिया रेहान सहित हजारों महिलाएं शामिल थीं.
जुलूस के कारण हो गया रोड जाम : जुलूस के दौरान रामगढ़-बोकारो मार्ग पर सड़क जाम की स्थिति बन गयी. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम लगी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement