रामगढ़ : भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या मामले में जिला प्रशासन ने अलीमुद्दीन अंसारी की पत्नी मरियम खातून को दो लाख का चेक सौंपा है. एसडीओ ने आज मृतक का घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और दो लाख का मुआवजा का चेक सौंपा. गौरतलब है कि कथित प्रतिबंधित मांस को लेकर अलीमुद्दीन अंसारी की पिटाई कर दी गयी थी. इसके बाद उसकी मौत हो गयी.
अलीमुद्दीन अंसारी की पीट कर हत्या मामले में पुलिस की भूमिका भी संदेह की घेरे में है. बताया जा रहा है कि पिटाई के दौरान पुलिस की लाठी का प्रयोग किया गया था. हालांकि डीजीपी ने इस बात को गलत बताया और सबूत देने को कहा. हत्या के दूसरे दिन एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक को पुलिस के डंडे का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है.
कहा तो यह भी जा रहा है कि अलीमुद्दीन की पिटाई के वक्त कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. उन्होंने अलीमुद्दीन को नहीं बचाया और उनसे डंडा लेकर युवकों ने अलीमुद्दीन की पिटाई की. सवाल यह कि अगर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे तो पिटाई कर रहे लोगों के पास पुलिस का बेंत कैसे पहुंचा. घटना भी बेहद भीड़-भाड़ इलाके में हुई थी.