पांकी. विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने गुरुवार को पांकी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर धान क्रय केंद्रों का उदघाटन किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ताल पैक्स, नुरु पैक्स, अम्बा बार पैक्स, नौडीहा बहेरा और कोनवाई पैक्स में उन्होंने फीता काटकर केंद्रों का शुभारंभ किया. मौके पर विधायक ने कहा कि किसानों को उनके परिश्रम का उचित लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि किसान अन्नदाता हैं और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. मेहता ने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र के विकास को गति देना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ने का अवसर देने की दिशा में काम जारी रहेगा. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, उपप्रमुख अमित चौहान, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, समाजवादी पार्टी नेता रंजन यादव, मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, मुखिया अनीता लोहरा व प्रेम प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

