31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागिन महिलाओं ने वट-सावित्री की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य

सोमवार को पलामू जिले में पूरे उत्साह के साथ वट सावित्री पूजा मनायी गयी.

मेदिनीनगर. सोमवार को पलामू जिले में पूरे उत्साह के साथ वट सावित्री पूजा मनायी गयी. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में इस व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार कर श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ वट वृक्ष की पूजा अर्चना की. इस दौरान महिलाएं उपवास पर रहीं. अहले सुबह से ही महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा करने पहुंच गयी थी. मान्यता के अनुसार जेष्ठ मास की अमावस्या तिथि को वट सावित्री की पूजा की जाती है. श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ वट वृक्ष की पूजा कर सावित्री व सत्यवान की कथा का श्रवण करने से पति की आयु लंबी होती है. इसी मान्यता के आधार पर प्रत्येक वर्ष सुहागिन महिलाएं जेष्ठ मास के अमावस्या तिथि को उपवास रह कर इस व्रत का आयोजन करती है. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के अलावा जिले के ग्रामीण इलाकों में वट सावित्री पूजा को लेकर सुहागिन महिलाओं की भीड़ देखी गयी. लाल, पीली चुनरी पहने व शृंगार कर महिलाएं अहले सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए वट वृक्ष के पास पहुंचने लगी थी. सुहागिन महिलाओं ने विधि- विधान से वटवृक्ष की पूजा कर उपवास रखी.अपनी क्षमता के मुताबिक विभिन्न सामग्री का दान किया. पूजा उपासना के दौरान सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु जीवन की कामना की. शहर के साहित्य समाज चौक, सुदना औद्योगिक प्रांगण, हमीदगंज, आबादगंज, बारालोटा, रेड़मा, बेलवाटिका, वृंदावन कालोनी, निमियां, बैरिया सहित अन्य मुहल्लों में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की और कथा श्रवण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel