पड़वा. थाना क्षेत्र के गाड़ी खास गांव में ऑटो व एंबुलेंस की सीधी टक्कर हो गयी. घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य महिला व आटो चालक गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद एंबुलेंस में सवार सभी लोग फरार हो गये हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 10: 30 बजे पड़वा के तरफ मेदिनीनगर जा रही आटो की टक्कर सामने से आ रही एंबुलेंस से हो गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि एंबुलेंस टक्कर के बाद खेत में चला गया.आटो पर सवार दो महिला व ऑटो चालक गंभीर रूप घायल हो गया. तीनों घायलों को पड़वा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान घायल बतुला बीबी पति सुल्तान मियां की मौत हो गयी. जबकि सैरा बीबी पति रफीक मियां का इलाज चल रहा है. मृतक बतुला बीबी व घायल सैरा बीबी दोनों पड़वा थाना क्षेत्र के राजहरा कोलियरी के रहने वाली है. इसके अलावा आटो चालक रहमत अंसारी का भी इलाज चल रहा है. पड़वा थाना के एएसआइ अनुज तिवारी ने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी है. इसके अलावा एक महिला व चालक घायल हैं. मृतका बतुला बीबी का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

