मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द टांड़ीपर से चोरी के मामले में 50 वर्षीय रमावती देवी को पुलिस ने सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि 30 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे सिंगरा खुर्द में गुमटी के चबूतरा से कपड़े के झोले के अंदर रखा दो लाख रुपए नकद, सोने व चांदी से बना समान चोरी हो गयी थी. इसके बाद भुक्तभोगी राहुल कुमार ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी रमावती देवी ने सामान चुराकर अपने घर के बक्से में रखा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रमावती के घर में छापा मारकर चुराया गया सामान बरामद कर लिया. पुलिस ने सोने का एक पीस मांग टीका, एक सोने का नथिया, एक जोड़ा सोने का झुमका, एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा चांदी का पंजा, एक चांदी बिछिया, एक कपड़े का झोला व मोबाइल बरामद किया गया है. नकद दो लाख के बारे में पूछे जाने पर रमावती देवी ने बताया कि उसने पैसा खर्च कर दिया है. मालूम हो कि 30 मई दोपहर साढ़े तीन बजे काफी बारिश हो रही थी. जिस कारण भुक्तभोगी राहुल कुमार अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर पुल के नीचे छिपे हुए थे. राहुल कुमार की पत्नी अपने बच्चों को दूध पिला रही थी. वहीं पर आरोपी रमावती देवी भी वर्षा से बचने के लिये खड़ी थी. इस दौरान रमावती देवी ने झोला में रखे हुए नकद व सोना चांदी लेकर फरार हो गयी थी. छापेमारी में सदर थाना प्रभारी लालजी, सहायक अवर निरीक्षक नबी असारी, महिला आरक्षी सरोज व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

