हरिहरगंज. प्रखंड के सुदूरवर्ती सुल्तानी से सरसोत होते हुए बेलाघाट तक जर्जर सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. सरसोत, लुकुवा, पांचूडीह, दिलदारनगर, बहेरवाडीह, कनुवाडीह, पथरा आदि गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीण लुकुवा नहर पुल के पास जुटे और वाहनों का परिचालन रोकते हुए करीब तीन घंटे तक चक्का जाम किया. ग्रामीणों ने क्रशर व माइंस संचालकों और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क की तत्काल मरम्मत और निर्माण की मांग की. उनका कहना था कि ओवरलोडेड हाइवे ट्रकों के परिचालन से सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गयी है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बरसात में हालात और भयावह हो जाते हैं. सूचना पाकर पथरा ओपी के एएसआइ अभय कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने क्रशर संचालकों से बात कर जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया, लेकिन चेतावनी दी कि अगर मरम्मत कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ, तो अगली बार आंदोलन और उग्र होगा. चक्का जाम में जितेंद्र प्रजापति, अजय कुमार, राहुल शर्मा, नागेंद्र ठाकुर, कामू मेहता, पवन मेहता, छोटू कुमार, सुनील कुमार शर्मा, मालती देवी, उषा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. राजद नेताओं ने दी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि मेदिनीनगर. रविवार को शहर के शास्त्री नगर स्थित राजद के महानगर कार्यालय में शोक सभा हुआ. इसकी अध्यक्षता व संचालन राजद नेता रामनाथ चंद्रवंशी ने किया. राजद नेताओं ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया. उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को संघर्षशील व जुझारू नेता बताया. राजद नेताओं ने कहा कि दिशोम गुरु अलग झारखंड के पुरोधा थे.अलग झारखंड राज्य के लिए उनके नेतृत्व में लंबे समय तक आंदोलन चला था. मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए शिबू सोरेन ने झारखंड के विकास के लिए सार्थक प्रयास किया. उनके सपनों का झारखंड बनाने की दिशा में संकल्प लेकर काम करने की जरूरत है. मौके पर राजेश रौशन, ईश्वरी मेहता, संजय सिंह यादव, जियाउद्दीन अंसारी, दीपक कुमार, अरुण चंद्रवंशी, विश्वनाथ राम, एसएम शाहनवाज, केदार यादव, लाल बाबू, शंभु पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

