21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शमशान घाट में ओझा गुणी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध, तीन लोगों की पिटाई

अनुमंडल मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर झारखंड बिहार के सीमावर्ती दंगवार पंचायत में ओझा गुणी को लेकर ग्रामीणों ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी.

हुसैनाबाद. अनुमंडल मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर झारखंड बिहार के सीमावर्ती दंगवार पंचायत में ओझा गुणी को लेकर ग्रामीणों ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने एक वृद्ध व्यक्ति और दो महिलाओं की पिटाई की है. यह घटना सोन नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट पर हुई, जहां तीनों व्यक्ति एक जलती चिता के पास पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र कर रहे थे. घटना दो दिन पहले की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग एक शव का अंतिम संस्कार कर लौट चुके थे. उसी दौरान दूसरे गांव के लोग एक अन्य शव को जलाने पहुंचे और उन्होंने देखा कि कुछ लोग चिता के पास तंत्र-मंत्र कर रहे हैं. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और तीनों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी. वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दंगवार ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर तीनों की जान बचायी. पुलिस का कहना है की इस घटना की कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. स्थानीय लोगों ने थाना क्षेत्र में ओझा-गुणी और अंधविश्वास से जुड़ी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel