आदिम जनजाति बहुल इलाके के लोगों ने श्रमदान से सड़क को बनाया मुकेश सिंह, पांडू प्रखंड महुगांवा पंचायत के खैरा मंगरदह गांव तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क पर ग्रामीणों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कांती के ईंट भट्ठा से मंगरदह तक पांच किलोमीटर की सड़क ज्यादा ही खराब हो गयी है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया था. लेकिन किसी ने इस मामले में पहल नहीं किया. अंत में ग्रामीणों ने निर्णय लेते हुए श्रमदान कर दो किलोमीटर सड़क की मरम्मत की. शेष बचे खराब सड़क का मरम्मत का कार्य जारी है, मालूम हो कि उक्त सड़क पहाड़ों के बीच से हो कर गुजरती है. इस रास्ते में कमांडर जीप, ट्रैक्टर चलती है. रास्ता खराब होने के कारण आने जाने वाले वाहनों का दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. ग्रमीणों ने बताया की कोयला घाट से मंगरदह के अरुण मोड़ तक कि सड़क काफी खराब थी, जिसे ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की. इस सड़क से खैरा – मंगरदह, अमवादामर, तेनवादामर, भौरही, बरवादामर, सखुइया नदी एवं माहूर गांव के लोग पांडू बाजार करने आते हैं. यह इलाका आदिम जनजाति बहुल है. श्रमदान कार्य में धनरास यादव, सोहराई यादव, शंभु यादव, विनय यादव, फ़ूदेनी राम, महेंद्र परेहिया, अरुण भुइयां, राजेंद्र भुइयां, जुगा भुइयां, धर्मेंद्र भुइयां, बचन भुइयां, पिंटू भुइयां, भगन भुइयां, रुस्तम अंसारी, नुरताज अंसारी, बिनय भुइयां सहित कई ग्रामीण शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

