मेदिनीनगर. हुसैनाबाद प्रखंड के महुअरी पंचायत अंतर्गत दुलहर, झरहा, इमलिया बांध, चिड़ैयाखाड़ आदि गांवों के ग्रामीणों ने राशन डीलर अनिता देवी पर गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले तीन माह से राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. जबकि प्रत्येक माह अंगूठा लेकर उपस्थिति दर्ज करा ली जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि जब वे बकाया राशन मांगने जाते हैं, तब डीलर के परिजन अभद्र व्यवहार करते हैं. गाली-गलौज और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत एक माह पूर्व भी विभागीय अधिकारियों से की गयी थी. परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि हम गरीब लोग हैं, राशन ही हमारा सहारा है. शिकायत करने के बावजूद अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिससे हम सब बहुत निराश और भयभीत हैं. जनता को हक से वंचित किया जा रहा है. शिकायत पत्र पर अमरेंद्र सिंह, नीरज कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, विवेक ठाकुर, रेणु देवी, प्रतिमा देवी, रामाशीष बैठा, अनूप कुमार सिंह, चिंता देवी, मालती देवी, अमित कुमार, प्रेम कुमार, राकेश कुमार, फुलेंद्र कुमार समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

