मेदिनीनगर. पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र जसपुर गांव के 27 वर्षीय पत्नी चंपा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने एमएमसीएच में हंगामा किया. जानकारी मिलने के बाद एमएमसीएच में अस्थायी चौकी प्रभारी कुमार नीरज पुलिस जवान महेंद्र कुमार व विकास कुमार के साथ अस्पताल पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया. मृतक दिनेश कुमार की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा के बाद चंपा को मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. सोमवार की शाम चंपा को भारती कराया गया. बताया जाता है कि ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस के सहयोग से चंपा देवी का शव को उसके घर मनातू भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

