हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के कौवाखोह स्थित हरिहरनाथ टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-139 पर शनिवार को बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिला के बेला चाकन गांव के 32 वर्षीय राजेश कुमार व 34 वर्षीय पिंटू पासवान मध्य प्रदेश के सिंगरौली से बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान टोल प्लाजा के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को हरिहरगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

