पाटन. पाटन पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से अवैध रूप बालू लदा दो ट्रैक्टर पकड़ा है. गुरुवार को थाना क्षेत्र के अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर को शोले गांव से जब्त किया. जबकि दूसरा ट्रैक्टर धनगांईं गांव से पकड़ा गया. थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने छापामारी अभियान चलाकर दोनों ट्रैक्टर को पकड़ा. जिसे आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को भेज दिया गया है. आहर में डूबने से वृद्ध की मौत पाटन. नावाजयपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव से गुरुवार को 65 वर्षीय बालकेश उरांव का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बालकेश उरांव नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रौल गांव का रहने वाला था. वह गुरुवार को दोपहर करीब 12:30 बजे खजुरी स्थित आहर में नहाने गया था. तभी वह गहरे पानी में चला गया. आसपास के ग्रामीणों ने उसे पानी से निकाल कर पाटन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेज दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यात्री शेड गिरा, हताहत नहीं पाटन. प्रखंड के सगुना मोड़ स्थित यात्री शेड गुरुवार की मध्य रात्रि में धराशायी हो गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया गया कि उक्त यात्री शेड करीब 25 वर्ष पुराना था. जिस कारण वह काफी जीर्णशीर्ण हो चुका था. हालांकि कुछ लोगों को कहना है कि यात्री शेड भले ही पुराना भवन था. जीर्णशीर्ण भी था. लेकिन यात्री शेड स्वत: गिरने की स्थिति में नहीं था. यात्री शेड गिरा है या साजिश है. कोई भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

