मेदिनीनगर ़ रविवार को कोयल नदी तट स्थित भारत माता मंडप में पलामू जिला व्यापार मंडल की बैठक हुई. इसमें शहर के चौधराना बाजार व पालिका बाजार के व्यवसायियों ने भाग लिया. बैठक में नगर निगम प्रशासन ने दुकानदारों से मनमाने तरीके से किये जा रहे किराया वसूली पर गहरी चिंता जाहिर की गयी. व्यवसायियों ने बताया कि निगम प्रशासन उनसे छह रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराया वसूल रहा है. इतना ही नहीं, सर्वेक्षण के नाम पर भी दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है. निगम प्रशासन की इस तानाशाही रवैये से दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. बैठक में कहा गया कि निगम किराया बढ़ोतरी की भी कोशिश कर रहा है. गहन विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि अब दुकानदार निगम की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेंगे, बल्कि व्यापार मंडल के नेतृत्व में आंदोलन छेड़ा जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने कहा कि दुकान किराया वृद्धि की भनक मिलने पर उन्होंने सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात कर व्यवसायियों की पीड़ा रखी थी, लेकिन उनकी बातें अनसुनी कर दी गयीं. नगर मंत्री कौ ज्ञापन सौंपा उन्होंने बताया कि नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है और मामले की जानकारी दी गयी है. मंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2022 में सरकार के अवर सचिव ने चार रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराया वसूलने का निर्देश दिया था, लेकिन निगम प्रशासन ने इसे लागू नहीं किया. निगम के जनप्रतिनिधियों ने भी दुकानदारों के पक्ष में कदम नहीं उठाया. सामाजिक कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज ने कहा कि दुकानदारों को अपने हक और अधिकार के लिए अब एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि निगम की तानाशाही और मनमानी के खिलाफ संवैधानिक तरीके से आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मोबिन होदा, विनोद अग्रवाल, सचिव गौरीशंकर गुप्ता, सरदार मंजीत सिंह, दीपू चौरसिया, अजय गुप्ता, आशीष अग्रवाल, मदन प्रसाद, सुनील, संजय प्रसाद, अनिल गुप्ता, विनय कुमार मोती समेत बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

