20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोन नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे, खोजबीन जारी

सोन नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे, खोजबीन जारी

हुसैनाबाद. पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना के दंगवार ओपी क्षेत्र के सोन नदी में स्नान करने के क्रम में डूब गये. घटना रविवार 4.30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार दंगवार ओपी क्षेत्र पोखराही गांव के तीन लोग खरना को लेकर बरवाडीह गांव के समीप सोन नदी छठ घाट पर नहाने गये थे. आठ दस युवक पोखराही से नहाने के लिए सोन नदी में गये. अधिक पानी की जगह पर जाते ही पांच लोग डूबने लगे, वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दो लोगों को नदी से बाहर निकाला. वहीं गांव के दामाद बिहार गया जिला के शेरघाटी गांव निवासी अंकुश पासवान नदी में डूबने लगे. इन्हें नदी में डूबता देखकर साथ गये आदर्श चंद्रवंशी 22वर्ष इटवा नबीनगर, रजनीश चंद्रवंशी गांव 23वर्ष गांव पोखराही बचाने के लिए नदी में कूद गये. लेकिन तीनों नदी में डूब गये. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, एलआरडीसी गौरांग महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार बीडीओ सुनील कुमार, मुखिया अमरेंद्र ठाकुर, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार गुप्ता, उक्त स्थल पर पहुंचकर स्थानीय नाविकों की सहायता से शव को खोजने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel