हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के महूअरी नहर मोड़ पुल के समीप से पुलिस ने तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गुरुवार को हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब को गुप्ता सूचना मिली की महूअरी नहर मोड़ पुल के समीप तीन संदिग्ध युवक बैठ हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम जब उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर भाग रहे तीनों युवकों को धर दबोचा. जपला नहर मोड़ के पास रहनेवाले शशि कुमार पासवान, कजरात नवाडीह गांव के अभिनंदन प्रजापति, गणेशपुरी गांव के विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया. तलाशी के क्रम में शशि कुमार पासवान के कमर से एक पिस्टल और पैंट के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसी तरह विवेक कुमार, अभिनंदन प्रजापति के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल मिला है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध पिस्टल के बारे में पूछताछ की गयी. युवकों ने बताया कि वे लोग शराब का अवैध कारोबार करते हैं. अपनी सुरक्षा के लिए वह पिस्टल रखा है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार को तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा, एसआइ नर्मदेश्वर सिंह, रमण यादव, श्रीनिवास शर्मा, आरक्षी चालक सुरेंद पाल व पुलिस के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है