नगर पंचायत क्षेत्र के इस्लामगंज मोहल्ला के गुलशेर आलम उर्फ मुन्ना के घर रात्रि दो बजे पुलिस की टीम पहुंची. करीब एक घंटे तक घर की तलाशी लेने के बाद गुलशेर आलम उर्फ मुन्ना को हिरासत में लेकर हुसैनाबाद थाना लाया. उससे घंटों पूछताछ की. इस दौरान घर की तलाशी और उसके मोबाइल पर कुछ ठोस सबूत नहीं मिलने के बाद उसे हुसैनाबाद थाना से छोड़ दिया. रांची में एक आतंकी की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम व झारखंड की टीम हुसैनाबाद पहुंची थी. दिल्ली पुलिस ने बताया की रांची के लोअर बाजार से आइएसआइ का संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. मोबाइल से पैसा लेन देन के शक के आधार पर संयुक्त कार्रवाई की गयी. उसके मोबाइल को जब्त कर काफी देर तक जांच हुई. उसके मोबाइल पर किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण उसके मोबाइल को उसे वापस करते हुए उसे पुलिस हिरासत से छोड़ दिया गया. वहीं छापामारी शहर में चर्चा का विषय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

