25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने स्वागत में बजाये मांदर, तो खुद को थिरकने से रोक न सके मंत्री

राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर मांदर के थाप पर थिरके.

पाटन. राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर मांदर के थाप पर थिरके. उन्होंने कहा कि यह झारखंड का पारंपरिक वाद्य है. मंत्री श्री किशोर सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पाटन पहुंचे थे. इस क्रम में मंत्री श्री किशोर व पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सगुना मोड़ पर दोनों अतिथियों का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंत्री श्री किशोर मांदर के थाप पर थिरकने से खुद को रोक नहीं सके. इधर प्रखंड के तीन महत्वपूर्ण सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गयी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कजरी-पाटन- मनातू, सिरमा से सहदेवा व सिक्किकला- महेंद्रा मोड़ से कांकेकला तक सड़क मरम्मत का कब से बाट जोह रहे थे. सड़क नहीं बनने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. लोगों ने कहा कि उनलोगो का सर्वांगीण विकास तेजी से हो रहा है. मंत्री किशोर हैं तो कोई भी काम मुमकिन नहीं है. क्षेत्र में यातायात, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. मौके पर मुखिया अखिलेश पासवान, अजय पासवान, जयशंकर प्रसाद, अशोक सोनी, संतोष पासवान, केल्हार के मुखिया जैनुल सिद्दीकी, मनोज कुमार, इकबाल अंसारी, मुश्ताक अहमद, महेंद्र पांडेय, भरत पासवान, राजेंद्र साव, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, मिथिलेश सिंह, राजेश बक्सराय, अजीत वर्मा उर्फ ढकु, नारद यादव, शैलेश पासवान, कमलेश दुबे, कमलेश पांडेय, समाजसेवी शक्तिशंकर गुप्ता,आशुतोष पांडेय सहित कई लोगों का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel