नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से छठ पर्व मनाने की तैयारी चल रही है. छठ घाटों पर सफाई व्यवस्था, टेंट और साउंड लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. चारों तरफ छठ के गीतों से इलाका भक्ति मय है. प्रशासनिक अधिकारी और इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता भी छठ पूजा को लेकर सक्रिय है. बीडीओ सह सीओ संजय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय प्रसाद नौडीहा बाजार प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर आयोजकों दिशा निर्देश दिया. अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सीओ श्री कुमार ने बताया कि किसी भी तरह की चूक न हो उसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. वह थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने भी आयोजनकर्ता को कई दिशा निर्देश दिये और शांतिपूर्ण पर्व मनाने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

