10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से कुंदरहिया नाला पर बना पुलिया ध्वस्त, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा

बारिश से कुंदरहिया नाला पर बना पुलिया ध्वस्त, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा

नीलांबर पितांबरपुर ़ शनिवार रात्रि की भारी बारिश से नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड क्षेत्र के जगतपुरवा गांव के समीप मुख्य सड़क पर स्थित कुंदरहिया नाला पर बना पुलिया ध्वस्त हो गया. पुलिया टूट जाने से बिहार राज्य के गया शहर के अलावा नीलांबर-पीतांबरपुर, तरहसी व मनातू प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सीधा संपर्क टूट गया है. इससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क सगालीम के अलावा ओरिया, साहद, कमल केडिया, दिदरी, गोराडीह समेत एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती थी. साथ ही तरहसी व मनातू प्रखंड के गांवों के साथ-साथ बिहार के गया शहर तक पहुंचने का यही मुख्य मार्ग था. पुलिया ध्वस्त होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले इस सड़क पर कई पुल-पुलिया का निर्माण हुआ था, लेकिन संवेदक की लापरवाही से कुंदरहिया नाला पर पुलिया का निर्माण नहीं किया गया. वाहनों के आवागमन के दौरान दबाव और जर्जर स्थिति के कारण यह पुलिया टूट गया. इससे विद्यार्थियों, मरीजों और आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए अब लोगों को लगभग पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब पुलिया का निर्माण कराया जाये, ताकि पुनः सुचारू आवागमन शुरू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel