पड़वा.थाना क्षेत्र के राजहरा कोलियरी के बंद खदान में खड़ी शावेल मशीन के पास से ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहरा कोठी के संजु चौहान उर्फ राजा के रूप में की गयी है.मृतक के गले में रस्सी बंधा हुआ है. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक शावेल मशीन में रस्सी बांध कर आत्महत्या कर लिया है. हालांकि शव जमीन पर पड़ा हुआ था. पड़वा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में घटना आत्महत्या ही प्रतीत हो रहा है. मृतक के शरीर पर कहीं किसी तरह के चोट के निशान नहीं है. मृतक युवक के माता-पिता का पूर्व में ही निधन हो गया है. मृतक राजहरा कोलियरी में ही रहकर मजदूरी करता था और वहीं रहता था. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

