मेदिनीनगर. पलामू डीआइजी नौशाद आलम ने नशीले पदार्थ के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश प्रमंडल के तीनों एसपी को दिया है. डीआइजी ने कहा कि नशीले पदार्थ के कारोबार में संलिप्त व्यक्ति हैं. उनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है. इसके प्रभाव में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. नशीला पदार्थ सेवन करने के कारण ज्यादा शहरी क्षेत्र प्रभावित है. इससे समाज में अमन-चैन पर प्रभाव पड़ता है. इस तरह के कारोबार में जुड़े लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें, ताकि नशे के कारोबार पर लगाम लगायी जा सके. उन्होंने सभी थाना व ओपी के पास साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है. थाना क्षेत्र की सीमाओं पर लगे थाना का साइन बोर्ड काफी पुराना हो चुका है. जिसे पेंट व मरम्मत करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सीमाओं पर कई ऐसे थाना हैं. जिनके क्षेत्र की सीमाओं पर साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिससे आम जनता को किसी प्रकार की सूचना या मदद के लिए थाना को सूचना देने में कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि पलामू , गढ़वा व लातेहार जिले के सभी थाना व ओपी क्षेत्र की सीमाओं पर एनएच व प्रमुख सड़कों के किनारे साइन बोर्ड लगाकर थाना व ओपी का नाम लिख कर साइन बोर्ड में थाना, अंचल निरीक्षक, डीएसपी, एसपी का मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि साइन बोर्ड ऐसी जगह पर लगायें, जिससे आम जनता व सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को आसानी से दिखायी पड़े. एक सप्ताह के अंदर सभी जगह पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है