13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफलता किसी का मोहताज नहीं होती : कालीचरण सिंह

सफलता किसी का मोहताज नहीं होती : कालीचरण सिंह

नीलांबर पीतांबरपुर. चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान को लेकर वह गंभीर हैं. आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. सांसद श्री सिंह रविवार को प्रखंड के ओरिया गांव में सम्मान समारोह में बोल रहे थे. सांसद श्री सिंह ने कहा कि चतरा संसदीय क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही उनके राजनीतिक जीवन का एकमात्र उद्देश्य है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए वह योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रमुख समस्याओं को दूर किये बिना इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता. वे कई समस्याओं को सदन में उठाये हैं और उम्मीद है कि जनहित में कार्य होगा. विकास योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. जनता की आवाज को वह बुलंद करते रहेंगे. सांसद ने जेपीएससी की परीक्षा में सफल प्रखंड क्षेत्र के ओरिया गांव के उज्जवल कुमार मेहता व जैतूखांड के विवेक कुमार को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि ईमानदारी के साथ मेहनत करने वाले असफल नहीं होते. सफलता किसी का मोहताज नहीं होती. सकारात्मक सोच के साथ सही दिशा में कठिन परिश्रम करने से सफलता प्राप्त होती है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी,अभिमन्यु तिवारी,विनय सिंह, सांसद प्रतिनिधि डा प्रेमजीत सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, ललित मेहता,अरुण सिंह, अक्षय तिवारी, पंचम गिरी, किशोर तिवारी, विनोद राम, नीलकंठ गिरी, राजीव रंजन शुक्ला, कमलेश सिंह, गणेश पाल, काशीनाथ विश्वकर्मा,चंदन सोनी,राजकुमार मेहता सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel