12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने को लेकर बनी रणनीति

पांकी में प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की

पांकी में प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की पांकी. पांकी मुख्य सड़क पर लगातार लगने वाले जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, अनशनकारी, टेंपो टोटो चालक संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स, बाजार सुरक्षा समिति, बस संचालक व प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. इस दौरान यातायात व्यवस्था सुधार और बाजार क्षेत्र को जाम से मुक्त करने के लिए कई कड़े और व्यावहारिक निर्णय लिया गया. मालूम हो कि सड़क से अतिक्रमण हटाने व जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर स्थानीय लोगों ने मुखर आंदोलन किया था. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मसले पर विचार विमर्श करने की बात कही थी. इसे लेकर आयोजित बैठक में बीडीओ सह सीओ ललित प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, उप-प्रमुख अमित चौहान, थाना प्रभारी राजेश रंजन, मुकेश सिंह चंदेल, प्रेम प्रसाद, मंजुलता दुबे, प्रिंस सिंह, शौकत अंसारी, अबु हसन आफताब आलम, चंद्रशेखर सिंह, दिलीप ठाकुर, टेम्पो चालक संघ अध्यक्ष रंजीत पासवान, उमेश गुप्ता, महावीर प्रसाद, डब्लू गुप्ता, उदय प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. मुख्य मार्गों पर पार्किंग पर पूर्ण रोक बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्पूरी ठाकुर चौक से शहीद भगत सिंह चौक, शहीद चौक से आंबेडकर चौक तथा शहीद चौक से मस्जिद एवं बंधन बैंक तक की पक्की (पीसीसी) सड़क पर कोई वाहन पार्किंग नहीं किया जायेगा. जो जगह निर्धारित की गयी है, वहीं पर वाहन पर्किंग करें अन्यथा वाहन मालिकों पर कार्रवाई होगी. नो-पार्किंग ज़ोन चिह्नित ,रहेगी पुलिस तैनाती कर्पूरी ठाकुर चौक एवं शहीद भगत सिंह चौक के 20 मीटर के दायरे को नो-पार्किंग ज़ोन घोषित किया गया है. यहां सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक पुलिस बल की नियमित तैनाती रहेगी, ताकि नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel