18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफीम व पोस्ते की खेती पर रोक के लिए शपथ दिलायी गयी

अफीम व पोस्ते की खेती पर रोक के लिए शपथ दिलायी गयी

पाटन. थाना के किशुनपुर मध्य विद्यालय परिसर में मादक पदार्थों के रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए भी प्रेरित किया गया. वहीं अफीम व पोस्ते की खेती पर रोकथाम को लेकर लोगों को शपथ दिलायी गयी. मौके पर थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन से सामाजिक व आर्थिक दोनों को ही क्षति पहुंचती है. नशा अपराध का जड़ है और इसके कारण ही घरेलू विवाद भी बढ़ता है. यहां तक कि हत्या भी हो जाती है. नशा के कारण ही पति पत्नी के बीच विवाद होता है. इसका प्रभाव बच्चों पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा कि जीवकोपार्जन के लिए अन्य रोजगार करें. उन्होंने कहा कि नशा करने वाले लोग गलत राह पर चले जाते हैं. जिससे उनका तो स्वयं नुकसान होता ही है. वैसे लोगों के बच्चे भी गलत राह पर चले जाते हैं. इसलिए लोग न तो नशा करें और न ही किसी को करने दें. जब नशामुक्त समाज होगा. तभी एक अच्छे समाज व राष्ट्र का निर्माण होगा. तभी देश विकसित राष्ट्र बन पायेगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा अफीम व पोस्ते की खेती की जाती है, तो उसकी सूचना अविलंब पुलिस को दें. वैसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर अफीम व पोस्ते की खेती पर रोक लगाने को लेकर शपथ दिलायी गयी. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि नशा ही अपराध का जड़ है. उन्होंने कहा कि लोग वैकल्पिक खेती चना, मूंग, मूंगफली, ज्वार, बाजरा की खेती करें और उससे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel