एनपीयू और बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के बीच फंसे छात्र, डिग्री पर संकट का डर प्रतिनिधि, मेदिनीनगर गढ़वा जिले के फरठिया गांव में स्थित बाबू दिनेश सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बीएड के सत्र 2023-25 के छात्रों ने सोमवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बरामदे में शाम करीब 6:30 तक बीएड के छात्र विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे हुए थे. छात्रों का कहना है कि सत्र 2023-25 के छात्रों के सेमेस्टर वन व टू की परीक्षा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय ने ली है. लेकिन अभी विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर तीन व चार की परीक्षा नहीं ली जा रही है. विश्वविद्यालय का कहना है कि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय की अधिसूचना जारी हो चुकी है. इसलिए अब सारी परीक्षा इस विश्वविद्यालय द्वारा ली जायेगी. क्योंकि दिनेश कॉलेज आफ एजुकेशन बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के तहत ही अब आता है. लेकिन छात्र इससे काफी परेशान है. छात्रों का कहना है कि फिर से बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सेमेस्टर तीन व चार की परीक्षा बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय द्वारा ली जायेगी. ऐसी स्थिति में सत्र 2023-25 के छात्रों की बीएड की डिग्री दो विश्वविद्यालय की हो जायेगी. जिससे आगे चलकर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जबकि सेमेस्टर सेकंड का रिजल्ट 19 जुलाई को निकल चुका है. इसके पहले भी छात्रों द्वारा कई बार विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात किया है. लेकिन इसका कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा है. छात्रों का कहना है कि हम लोग दो विश्वविद्यालय के बीच में पीस रहे हैं. छात्रों का मानना है कि सत्र 2023-25 के सेमेस्टर तीन व चार की परीक्षा भी एनपीयू द्वारा लेनी चाहिए. विद्यार्थियों का कहना है कि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के माध्यम से परीक्षा नहीं देना चाहते हैं. जबकि सेकंड सेमेस्टर देने के समय भी यह समस्या आयी थी. उस समय भी आठ मार्च 2025 को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दिनेश कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य को लिखित दिया था कि एनपीयू सेमेस्टर वन की परीक्षा लेकर रिजल्ट निकाल चुका है. अब बाकी बचे तीनों सेमेस्टर की परीक्षा भी एनपीयू के द्वारा ली जायेगी. लेकिन अब विश्वविद्यालय इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. छात्रों की मांग जायज है : एनएसयूआइ एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी व विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बीएड छात्रों के साथ धरना में बैठे. एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष व विश्वविद्यालय अध्यक्ष का कहना है कि छात्रों की मांग जायज है. यदि दो विश्वविद्यालय की डिग्री व रजिस्ट्रेशन से छात्र बीएड करते हैं. , तो उन्हें सरकारी नौकरी मिलने में परेशानी होगी. बाबू दिनेश सिंह विवि की परीक्षा एनपीयू नहीं लेगा : वीसी दिनेश कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बीएड के छात्रों के समक्ष एनपीयू के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के किसी भी प्रोग्राम की परीक्षा एनपीयू नहीं लेगा. सभी कोर्स की परीक्षा बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय द्वारा ही लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

