मेदिनीनगर. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन सोमवार को पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बरेवा व परता गांव के शहीद जवान सुनील राम व संतन मेहता के पैतृक आवास पर पहुंची. शहीद जवानों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. एसपी ने शहीद जवान के परिजनों से मिलकर सांत्वाना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पलामू पुलिस वीर सपूतों के परिवारों के साथ सदैव खड़ी है.एसपी ने कहा कि शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा. पुलिस इसका बदला लेने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि शहीदों का साहस और त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा. पलामू पुलिस हर संभव शहीद परिवारों की मदद करेगी. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी अफजल अंसारी के साथ पुलिस बल के अलावे परता पंचायत मुखिया कमल कुमार कौशल, पंसस गुप्तेश्वर पांडेय के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

