मेदिनीनगर.
पांकी थाना क्षेत्र के चांपी गांव में पुश्तैनी जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी. घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पुत्र रिकेश भुइयां ने अपने पिता कृष्णा भुइयां की पंखा के रॉड से मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि कृष्णा भुइयां द्वारा पुश्तैनी जमीन की बिक्री की जा रही थी. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ. जिसके बाद रिकेश ने रॉड से पिता पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि आरोपी रिकेश भुइयां को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी रिकेश भुइयां की मां की छह वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. उसके बाद से उसके पिता द्वारा जमीन की बिक्री की जा रही थी. इसी बात से नाराज होकर रिकेश ने घटना को अंजाम दिया है.