9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी सौहार्द बनाकर मिसाल बनें

मंत्री किशोर ने संडा गांव में दोनों समुदायों की बैठक में कहा,

मंत्री किशोर ने संडा गांव में दोनों समुदायों की बैठक में कहा,

प्रतिनिधि, पाटन राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर सोमवार को पाटन प्रखंड के संडा गांव में पहुंचकर दोनों समुदाय के बैठक में भाग लिया. उन्होंने कहा कि मैने सिर्फ विकास की बात की है. 45 वर्षों के राजनीतिक जीवन काल में यह पहला अवसर है, जब वे विकास की बात करने नहीं, बल्कि मानवता की बात करने आये हैं. उन्होंने कहा कि पाटन-छतरपुर के लोगों ने उन्हें जितना प्यार और स्नेह दिया, उतना प्यार व स्नेह किसी दूसरे लोगों को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि वे कभी भी जाति- धर्म की राजनीति नहीं की. मंत्री ने कहा अंतर्राष्ट्रीय मामले आते हैं, तो सभी एक हो जाते हैं. लेकिन जब चुनाव का वक्त आता है, तो लोग जाति-धर्म हिंदू-मुस्लिम की बातें करने लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द्र बनाकर रखने की जरूरत है. उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि क्षेत्र में अमन- चैन व शांति बना रहे. दोनों समुदाय के लोग आपसी समन्वय बनाकर काम करें, ताकि छतरपुर विधानसभा मिसाल बने. बैठक में दोनों ही समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले-मिले और आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ रहने का वादा किया. मंत्री श्री किशोर ने दोनों ही पक्षों के लोगों से आपस में मिलकर विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही. बैठक का संचालन रमेश सिंह ने किया. बैठक में पाल्हेकला, गंहेथा, संडा, सधपुर, रहमत नगर के दोनों ही समुदाय के लोग शामिल थे. मौके पर राजेश कुमार दुबे, राजकमल तिवारी, दयानंद सिंह, मुश्ताक अहमद, जैनुल सिद्दीकी, नईम अख्तर, मुमताज खान, महाराणा सिंह, शेषनाथ सिंह, हित नारायण सिंह, मनोज कुमार, अशोक सोनी, हरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह,विनोद सिंह, प्रेम कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel