विश्रामपुर. पलामू एसडीएम सुलोचना मीणा ने रविवार को विश्रामपुर क्षेत्र के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों व सदस्यों को सरकारी गाइड लाइन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. उसके पालन के लिए सख्त निर्देश भी दिया. एसडीएम सुलोचना मीणा ने विश्रामपुर नप मुख्यालय के सार्वजनिक दुर्गा मंडप,आदर्श कला केंद्र,बाजार मुहल्ला नवयुवक संघ,जागृति युवा क्लब,बी मोड़ जय माँ शेरावाली क्लब,डंडिला खुर्द नवयुवक संघ,रेहला व्यपार संघ,जय माँ भवानी संघ सहित कई पूजा पंडालों में गयी.इसके अलावा उन्होंने विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण किया. मौके पर अंचलाधिकारी राकेश तिवारी, विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे, पूजा महासमिति के अधयक्ष राजन पांडेय,युवा समाजसेवी विजय कुमार रवि,राकेश केशरी,जयंत चौहान,दिलीप सिंह चंद्रवंशी सहित कई पुलिस पदाधिकारी व पूजा कमेटी के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

