25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह में शुरू हो जायेगी आरटीपीसीआर लैब, होगी कोरोना की जांच

पलामू मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 से संबंधित जांच आरटीपीसीआर टेस्ट एक सप्ताह में चालू किया जायेगा.

मेदिनीनगर. पलामू मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 से संबंधित जांच आरटीपीसीआर टेस्ट एक सप्ताह में चालू किया जायेगा. मालूम हो कि यह टेस्ट पूरे पलामू जिले के लोगों की ही नहीं, बल्कि गढ़वा जिले की भी कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच पलामू के मेडिकल कॉलेज में होगी. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज में लगी मशीन का प्राचार्य डॉ पीएन महतो के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मशीन को सर्विसिंग कर टेस्ट चालू किया जा सकता है. जो कर्मचारी पहले से जांच किया करते थे. उन्हें प्रतिनियुक्ति दी जायेगी. ताकि जांच चालू हो सके. सिविल सर्जन ने बताया कि इसके लिए एक हजार कीट मंगा लिया गया है. बताया कि विभाग के सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने 20 ट्रूनेट मशीन की मांग की है. ताकि हरेक जगह जिले में कोरोना की जांच शुरू की जा सके. बताया कि इस मशीन से एक बार में 470 लोगों की जांच हो सकती है. जिसे जांच करने में चार घंटा का समय लगता है. उसके हिसाब से एक दिन में 1400 से 1500 लोगों की जांच की जा सकती है. कोरोना को लेकर एमएमसीएच में 20 बेड को सुरक्षित रख लिया गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर वहां लोगों को रख कर इलाज किया जा सके. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज में एक ओपीडी भी खोली जायेगी. जहां पर जिन व्यक्तियों को सर्दी व खांसी की शिकायत रहेगी. उनकी कोरोना जांच की जायेगी. बताया कि एमएमसीएच में ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल कर दिया गया है. जांच के लिए सभी चीजों को अपडेट किया जा रहा है. पूर्व में सरकार के द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एक एनजीओ प्रेजा फाउंडेशन को कोविड के दौरान मशीन लगाने की जिम्मेवारी सौंपी थी. प्रेजा फाउंडेशन के द्वारा ढाई करोड़ की लागत से एक मशीन लगायी गयी थी. जिसमें कोविड का आरटीपीसीआर जांच की जाती थी. यह मशीन 2020 में कोविड-19 के दौरान लगायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel