पाटन. प्रखंड के किशुनपुर में अवैध रूप से संचालित आरसी मेहता का क्लिनिक को सील कर दिया गया. सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव के निर्देश पर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार आजाद ने क्लिनिक को सील किया. शनिवार को सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव प्रखंड के किशुनपुर पहुंचे थे. इस क्रम में उन्होंने देखा कि क्लिनिक खुला है. संचालक से पूछने पर सिविल सर्जन को न तो संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही किसी प्रकार का वैध कागजात ही दिखाया गया. इसके बाद सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को क्लिनिक सील करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन के निर्देश के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार आजाद किशुनपुर पहुंचकर क्लिनिक को सील कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

