9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मंत्री रामदेनी राम की पुण्यतिथि मनायी गयी

पूर्व मंत्री रामदेनी राम की पुण्यतिथि मनायी गयी

मेदिनीनगर. शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामदेनी राम की 26 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. शहर के सूदना एफसीआइ गोदाम के समीप स्थित आवास पर कार्यक्रम हुआ. पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों के अलावा विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन के लोगों ने हिस्सा लिया. सभी लोगों ने पूर्व मंत्री रामदेनी राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके सामाजिक व राजनीतिक जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा करते हुए उन्हें याद किया. वक्ताओं ने कहा कि वे मिलनसार व मृदुभाषी थे. वे अपने कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि 1957 में वे भवनाथपुर विस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक चुने गये. इसके बाद वे 1962 में हुसैनाबाद, 1967 में विश्रामपुर व 1972 में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. वे 1952 में हरिहरगंज में सीता विद्यालय के शिक्षक थे. उसी समय आचार्य विनोबा भावे के भू-दान आंदोलन में शामिल हुए थे. 1955 में बाबू जगजीवन राम से उनकी मुलाकात हुई और वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य बन गये और नौकरी छोड़कर राजनीति में सक्रिय हो गये. 1991 में उन्हें बिहार विधान परिषद के सदस्य और अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिषद के अध्यक्ष बनाया गया. 1999 में उनका निधन हुआ. मौके पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंह,सत्यानंद दुबे, आलोक पाठक, विनोद तिवारी, श्याम नारायण सिंह, कामेश्वर तिवारी, सत्येंद्र सिंह, रामनाथ चंद्रवंशी, पुत्र विजय कुमार,डा संजय कुमार, डा बीरेंद्र कुमार, इफ्तेखार अहमद, अरुण चंद्रवंशी, विनोद पासवान, अगस्त तिवारी, जयशंकर ठाकुर, जागो यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel