11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में बोले मंत्री राधा कृष्ण किशोर- MMCH की आउटसोर्सिंग कंपनी को ज्यादा हुआ है भुगतान, तो होगी रिकवरी

Radha Krishna Kishore: पलामू में राधा कृष्ण किशोर ने एमएमसीएच अस्पताल के पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसकी जवाबदेही चिकित्सकों पर होनी चाहिए.

मेदिनीनगर, चंद्रशेखर सिंह : झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुधवार को पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेवारी है, लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसकी जवाबदेही चिकित्सकों पर होनी चाहिए. चिकित्सकों को किसी भी तरह से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. अपनी काम को ईमानदारी से करें. इस दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि अगर आउटसोर्सिंग कंपनी को ज्यादा भुगतान हुआ है तो इसकी रिकवरी भी होगी.

मंत्री राधा कृष्ण किशोर बोले- मैं पहले पलामू का बेटा

मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि मैं झारखंड का वित्त मंत्री जरूर हूं. लेकिन सबसे पहले पलामू का बेटा हूं. 45 वर्षों के संसदीय इतिहास में सबसे ज्यादा हमने स्वास्थ्य व शिक्षा पर ध्यान दिया है. जब यहां पर मेडिकल कॉलेज नहीं था, तब केवल सदर अस्पताल के रूप में केवल एक ही अस्पताल संचालित था था. उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों के द्वारा काफी पहले से ही मांग की जा रही थी कि यहां पर एक पुलिस आउटपोस्ट उपलब्ध हो, ताकि अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी को किसी तरह की कोई परेशानी न झेलना पड़े. आउट पोस्ट खुलने से रोगी व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी लोगों को सुविधा होगी.

मंत्री राधा कृष्ण किशोर पहले कर चुके हैं एमएमसीएच का निरीक्षण

मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि 28 दिसंबर को एमएमसीएच का निरीक्षण किया गया. तो वहां काफी गंदगी मिली. जंग लगा हुआ स्ट्रेचर पर लोगों का इलाज किया जा रहा था. इससे संक्रमण भी हो सकता है. डॉक्टर व आउटसोर्सिंग में काम कर रहे कर्मचारी ड्रेस में नहीं थे. इससे यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि मिडिलमैन को कौन और अस्पताल के कर्मी कौन. हमने मेडिकल कॉलेज के प्रशासक को निर्देश दिया कि सभी लोग ड्रेस में रहेंगे.

एमएमसीएच में हमने दिया था बयोमैट्रिक बनाने का निर्देश : मंत्री राधाकृष्ण किशोर

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि एमएमसीएच पर रजिस्टर पर अटेंडेंस बनाया जा रहा था, जिसके बाद हमने बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया था. बालाजी के सभी कर्मी को भी ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया गया था. जांच के दौरान पाया था कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई का काम कर रहा है. बालाजी के द्वारा निर्धारित कर्मचारी से कम संख्या में कर्मचारी को रखा गया है. जबकि 135 सफाई कर्मियों को रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अटेंडेंस रजिस्टर देखने पर पता चला था कि मात्र 47 व्यक्ति काम पर हैं. बालाजी को सफाई के नाम पर प्रतिमाह 13 लाख का भुगतान किया जाता है. यदि कम व्यक्ति काम कर रहे हैं तो 135 व्यक्तियों का भुगतान कैसे किया गया. यह एक आर्थिक अपराध है. यदि ज्यादा भुगतान हुआ है, तो बालाजी से पैसे की रिकवरी होगी.

मंत्री राधा कृष्ण किशोर बोले- राज्य सरकार के निर्देशों का पालन होना चाहिए

मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से फ्रेश टेंडर करने का निर्देश दिया गया था. उसका पालन किया जाना चाहिए. अस्पताल अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में टेंडर निकाला गया था. लेकिन उस टेंडर को रद्द कर दिया गया है. 15 दिनों के अंदर में फ्रेश टेंडर निकाला जायेगा. मंत्री ने कहा कि बालाजी से काम ना लें. इसके बजाय नगर निगम से बात करें. निगम के सफाई कर्मी से काम लें. निगम को पेमेंट करें. यदि कहीं भी कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे. इस मौके पर कम वेतन को लेकर कई सफाई कर्मियों ने मंत्री से मुलाकात की. मंत्री ने कहा कि जितना भी बकाया है, वह 15 दिन के अंदर में भुगतान होगा.

पलामू की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

24 घंटे आउटपोस्ट में उपलब्ध रहेंगे पुलिस अधिकारीः एसपी

एसपी रीषमा रमेशन ने कहा कि यह डिमांड बहुत पुरानी थी. वित्त मंत्री के करण यह संभव हो पाया है. उन्होंने बताया कि आठ- आठ घंटे के लिए तीन अधिकारी यहां प्रतिनियुक्त रहेंगे. जितने भी मेडिकल कॉलेज के डाक्टर व कर्मचारी हैं, उन्हें पूरा सुरक्षा दिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि जब नया मेडिकल कॉलेज में यह अस्पताल जायेगा, तो वहां एक बेहतर तरीके से आउट पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. जो पुरी तरह से सीसीटीवी से लैस रहेगा. जहां एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.

डीडीसी शब्बीर अहमद बोले- पूरे शहर में लगाया जा रही सीसीटीवी कैमरा

डीडीसी शब्बीर अहमद ने कहा कि पुलिस की उपस्थिति से सभी लोगों को सुविधा होगी. यहां एक कंट्रोल रूम रहेगा. अस्पताल में जो भी कमी है, उसे पूरा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में सीसीटीवी लगाया जा रहा है. जिससे सुरक्षा व्यवस्था और सख्त होगी.

सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह बोले- महत्वपूर्ण था सुरक्षा के लिहाज से आउटपोस्ट

सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आउटपोस्ट सुरक्षा के लिहाज से काफी जरूरी था. इसके खुल जाने से आये दिन जो समस्या हो रही थी. वह दूर होगी. पुलिस के रहने से सभी लोगों को सहूलियत होगी. इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पीएन महतो, डॉ आरके रजन सहित कई लोग मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News: सरायकेला में युवक ने ट्रेन आगे कूदकर दे दी जान, प्रेम प्रसंग का जताया जा रहा है अंदेशा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel