13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..प्रोफेसर की बर्खास्तगी के विरुद्ध कॉलेज परिसर के बाहर दिया धरना

कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार सिंह की बर्खास्तगी को लेकर गुरुवार को कॉलेज गेट पर शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

फोटो 28 डालपीएच 12 प्रतिनिधि, हुसैनाबाद कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार सिंह की बर्खास्तगी को लेकर गुरुवार को कॉलेज गेट पर शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अयूब ने की और संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया. प्रो. चंदन सिंह ने बताया कि नीपी विश्वविद्यालय ने सचिव को निर्देश दिया कि प्रो. सूर्यमणि सिंह के पास पीएचडी नहीं है, अतः योग्य शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करें. इसके बाद सचिव ने बिना शासी निकाय की बैठक किये प्रो. रामसुभग सिंह को नियुक्त कर दिया, जिन पर कॉलेज विरोधी कार्यों का आरोप था. विश्वविद्यालय ने डॉ. आनंद कुमार सिंह को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त कर सूची भेजने का आदेश दिया, लेकिन सचिव ने आदेश की अवहेलना की. इसके बाद विश्वविद्यालय ने शासी निकाय को भंग कर तदर्थ निकाय की अधिसूचना जारी की और डॉ. सिंह को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया. हालांकि 14 अगस्त को राजभवन सचिवालय ने सचिव को ईमेल भेजकर विश्वविद्यालय के आदेश को रद्द कर दिया. 18 अगस्त को सचिव ने रात 11 बजे डॉ. सिंह को वॉट्सऐप पर कुर्सी खाली करने का निर्देश दिया. सामाजिक कार्यकर्ता अयोध्या सिंह टिकैत ने आरोप लगाया कि सचिव सूर्यमणि सिंह और प्रफुल्ल कुमार सिंह ने बिना बैठक के राशि खर्च की. जब डॉ. सिंह ने बैंक स्टेटमेंट मांगा, तो दो वर्षों में बड़ी राशि की निकासी का खुलासा हुआ. प्रदर्शन में जयशंकर प्रसाद सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, मीना गुप्ता समेत कई शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel