छतरपुर. छतरपुर पुलिस ने बीती रात मवेशी लदे पिकअप वाहन को जब्त किया है. जिसमें आठ गाय और पांच बछिया को क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद में बताया कि बीती रात करीब 1:30 बजे सूचना मिली कि नावा बाजार से औरंगाबाद की ओर एनएच 98 से महिंद्रा पिकअप ( जे एच03 एएन 6794) से अवैध रूप से गोवंशीय पशुओं का तस्करी किया जा रहा है. सूचना के बाद एनएच 98 स्थित सिलदाग में वाहन चेकिंग लगाया गया. जिसमें उक्त पिकअप को रोका गया. जिसमें 13 गोवंशीय पशुओं को लादकर ले जाया जा रहा था. पिकअप में सवार व्यक्तियों से पशुओं संबंधित कागजात मांगने पर वैध कागज नहीं प्रस्तुत कर सके, जिस पर कार्रवाई करते हुए चालक पांडू के तीसीबार कला के आयूब अंसारी और उपचालक ऊंटारी रोड डेवडर विधुआ के शमीम शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

