11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेचे गये नवजात को पुलिस ने कराया वापस, सीएम ने संज्ञान लेकर पलामू डीसी को जांच कर दिया कार्रवाई का निर्देश

बेचे गये नवजात को पुलिस ने कराया वापस

मेदिनीनगर ़ पलामू जिले के नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के लोटवा गांव के पिंकी देवी ने खुद के इलाज के लिए 50 हजार में नवजात को बेच दिया था. प्रभात खबर में मामला प्रकाशित होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए पलामू डीसी को कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पदाधिकारी को निर्देश दिया. लेस्लीगंज पुलिस ने रविवार को सुबह करीब नौ बजे लातेहार से बच्चा को वापस कर लिया है. सूचना मिलने के बाद डाल्टनगंज व्यवहार न्यायालय के पीडीजे के निर्देश पर डालसा के सचिव राकेश रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव सीडब्लूसी की टीम ने महिला पिंकी देवी से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने लातेहार के योगेंद्र पासवान व लीलावती देवी को लेस्लीगंज थाना लायी थी. महिला पिंकी देवी व उसके नवजात बच्चे को स्वास्थ्य जांच के लिए एमसीसीएच भेजा गया है. मालूम होगी पिंकी देवी लोटवा गांव में मायके में रहती है. उसकी शादी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के गोरवा गांव में हुई है, लेकिन शादी के कुछ ही दिन के बाद मायके में हीं रहती है. उसका पति रामचंद्र राम मजदूरी कर जीवन यापन करता है. उसका पहले से दो लड़का व दो लड़की है. नौ अगस्त को पांचवा बच्चा हुआ, जिसे लातेहार के दंपति के हाथों बेच दिया था. महिला पिंकी देवी ने बताया था कि वह करीबी से जूझ रही है. स्तन में गिलटी हो जाने के कारण मजबूरी में बच्चा को 50 हजार में बेचा है. मायके में रहते हैं. लेकिन आधार कार्ड नहीं होने कारण सरकारी योजनाओं का किसी तरह का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गांव के दुर्गा मंडप के शेड में बच्चों के साथ रहने को विवश है. बच्चे भी पढ़ाई से दूर है. विभागीय पदाधिकारियों की टीम ने महिला पिंकी देवी से मामले की जानकारी ली. तो बताया कि वह बच्चे को रिश्तेदार घर भेजा था. वह बदल- बदल कर बयान दे रही थी. पदाधिकारियों व सीडब्ल्यूसी की टीम मामले की जांच कर रही है. डालसा के सचिव राकेश रंजन ने उक्त महिला के गांव में जाकर बच्चों को सामग्री उपलब्ध कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel