11 दिनों के बाद दो शहीद जवानों का लिया बदला, सर्च अभियान जारी फोटो: 14डालपीएच 11 व 12 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के सिलदिलिया खुर्द पंचरूखिया के गौरवा टांड़ के जंगल में टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर मुखदेव यादव उर्फ तूफान पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. मुखदेव पांच लाख का इनामी नक्सली था. मुखदेव के मारे जाने के बाद पलामू पुलिस के जवान काफी उत्साहित थे. पलामू के दो जवानों के शहीद होने के 11 दिनों के बाद बदला लिया. रविवार की सुबह मनातू के गौरवा टांड़ में पलामू पुलिस सर्च अभियान में थी. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. फायरिंग की घटना बंद होने के बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थल के आस-पास सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एक नक्सली का मृत अवस्था में शव बरामद किया. शव की पहचान सब जोनल कमांडर मुखेदव यादव उर्फ तूफान के रूप में की गयी. पुलिस ने बताया कि मारा गया नक्सली मुखदेव पर सरकार ने पांच लाख का इनाम रखा था. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत गंझू उर्फ आरिफ उर्फ उदेश गंजू सिलदिलिया खूर्द के गौरवा टांड़ जंगल में छह सदस्यों के साथ घुम रहा है और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा था. कोबरा बटालियन की टीम, झारखंड जगुआर की टीम, पुलिस उपाधीक्षक राजू कुमार, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर चौधरी के अलावा पलामू जिला पुलिस की संयुक्त टीम अभियान में निकली. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने कार्रवाई की. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि टीएसपीसी के 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर शशिकांत गंझू की गिरफ्तारी के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है. मुठभेड़ की घटना में सबजोनल कमांडर मुखदेव यादव के मारे जाने के बाद नक्सली सकते में हैं. पलामू पुलिस ने सभी नक्सलियों से अपील किया है कि नक्सल कार्य को छोड़कर समाज के मुख्य धारा से जुड़े. झारखंड सरकार के नयी पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति से प्रेरित होकर इसके मिलने वाले सभी सुविधा का लाभ उठायें. कुंदा के जंगल से खाना खाने के बाद इलाके में किया था प्रवेश जानकारी के अनुसार टीएसपीसी का जोनल कमांडर शशिकांत गंझू व मुखदेव यादव उर्फ तूफान चतरा जिले के कुंदा में शनिवार की शाम को खाना खाने के बाद अपने दस्ता के साथ मनातू थाना के गौरवा टांड़ जंगल में प्रवेश किया था. पुलिस को टीएसपीसी के नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी. पलामू पुलिस ने संयुक्त टीम गठन कर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. रविवार की सुबह पुलिस व टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ में नक्सली मुखदेव मारा गया. इस घटना के बाद पुलिस के जवानों को हौसला बढ़ा है. नक्सलियों के सफाया होने तक चलेगा अभियान: एसपी पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पुलिस व टीएसपीसी नक्सलियाें के बीच मुठभेड़ के बाद घटना स्थल का मुआयना किया. एसपी ने बताया कि पुलिस के जवानों ने सब जोनल कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराने का काम किया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों का सफाया होने तक सर्च अभियान जारी रहेगा. पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में तीन सितंबर की रात्रि में पलामू पुलिस व टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत गंझू के दस्ता के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में पलामू पुलिस के दो जवान संतन मेहता व सुनील राम शहीद हो गये थे. पुलिस इस घटना के बाद लगातार सर्च अभियान चला रही थी. जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

