30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

नगर पंचायत क्षेत्र के गुलाब चंद्र प्रसाद अग्रवाल डिग्री कॉलेज में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

छतरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के गुलाब चंद्र प्रसाद अग्रवाल डिग्री कॉलेज में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के छात्र-छात्राओं और कर्मियों को इतिहास विभाग की प्रोफेसर मुन्नी देवी के द्वारा नशा मुक्त झारखंड की शपथ दिला कर की गयी. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि तंबाकू न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि यह समाज के लिए भी घातक है. युवाओं को सुरक्षित भविष्य बनाने के लिए नशे से दूर रहना होगा. शिक्षा संस्थानों की भूमिका इस दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कॉलेज परिसर को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाये रखने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमित कुमार सिंह ने कहा कि तंबाकू के सेवन से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी समेत कई घातक बीमारियां होती है. समाज को इस बुराई से मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन पंचम कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रो सूर्योदय कुमार ने दिया. कार्यक्रम के दौरान प्रो अशोक कुमार अग्रवाल, इंदु कुमारी, जैलेश कुमार, रोहित कुमार, अपराजिता, अंजलिना खाखा, सत्या, आनंद समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel