हरिहरगंज. शनिवार अहले सुबह हरिहरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब से लदे पिकअप वैन को जब्त किया है. जब्त वाहन (बीआर 02 क्यू 3323) से पुलिस ने 406 पीस देशी शराब बरामद की है. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिकअप वैन से शराब को ले जाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी की. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही चालक व अवैध शराब की कारोबारी वाहन छोड़कर फरार हो गये. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है. वाहन का तलाशी लेने पर 406 पीस 300 एमएल का टनाका कंपनी की शराब जब्त की है. पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज व चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

