इमरजेंसी कक्ष में नहीं मिला ट्रॉली मैन, पुलिस हस्तक्षेप के बाद मरीज को भर्ती कराया गया प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) की लापरवाही सोमवार को फिर उजागर हुई. पांडु की पानपति देवी को दोपहर करीब 2:15 बजे परिजन एंबुलेंस से इमरजेंसी कक्ष लेकर पहुंचे, लेकिन वहां न तो ट्रॉली उपलब्ध थी और न ही कोई ट्रॉली मैन मौजूद था. इस कारण मरीज और उसके परिजन करीब आधा घंटा परेशान रहे. स्थिति की जानकारी अस्पताल परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों ने वॉकीटॉकी से अस्थायी पुलिस चौकी प्रभारी कुमार नीरज को दी. इसके बाद वे तुरंत इमरजेंसी पहुंचे और कर्मियों को बुलाकर एंबुलेंस से ट्रॉली की व्यवस्था कर मरीज को भर्ती कराया. अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि अक्सर मरीजों के साथ इस तरह की लापरवाही होती है। ट्रॉली और ट्रॉली मैन की कमी के कारण इमरजेंसी में लाये गये मरीजों को लंबे समय तक एंबुलेंस में ही इंतजार करना पड़ता है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, एमएमसीएच में सात ट्रॉली मैन कार्यरत थे. इनमें से जहांगीर अंसारी को हेल्थ वर्कर का प्रभार दिया गया है और आदित्य कुमार को छोटे सिलिंडर का काम सौंपा गया है. ऐसे में इमरजेंसी में ट्रॉली सेवा प्रभावित हो रही है. मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और कर्मियों की उदासीनता से आपात स्थिति में भी मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ सकती है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

