18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिहरगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत के एक दिन बाद रोड जाम, 20 लाख मुआवजे की मांग, देखें Video

Palamu Road Accident: पलामू में हरिहरगंज के पीपरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत के एक दिन बाद शनिवार को लोगों ने रोड जाम कर दी. 20 लाख रुपए मुआवजा मांग रहे हैं.

Palamu Road Accident| पीपरा (पलामू), कृष्णा गुप्ता : पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के एक दिन बाद शनिवार को ग्रामीणों ने बाजार को बंद कर दिया है. ग्रामीण मृतक के परिवार के लिए 20 लाख रुपए मुआवजा की मांग की है. साथ ही कह रहे हैं कि क्षेत्र में सड़क ठीक करवायी जाये. वाहनों की ओवरलोडिंग पर रोक लगे.

शुक्रवार की शाम हाईवा ने भाई-बहन को कुचला

शुक्रवार की शाम पीपरा थाना क्षेत्र में चचेरी बहन को इंटर की परीक्षा दिलवाकर लौट रहे हिमांशु कुमार गुप्ता को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया था. दुर्घटना में हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गयी थी. उसकी चचेरी बहन अदिति कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाईवा को फूंक दिया. पुलिस पर भी पथराव किया.

Palamu Road Accident Road Jam Pipra 1
हरिहरगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत के एक दिन बाद रोड जाम, 20 लाख मुआवजे की मांग, देखें video 4

एमएमसीएच में हुआ हिमांशु कुमार गुप्ता के शव का पोस्टमार्टम

इधर, शनिवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मृतक हिमांशु कुमार गुप्ता के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पीपरा बाजार को बंद करा दिया. इलाके में वाहनों के परिचालन को पूरी तरह से ठप कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व विधायक बोले- मृतक के परिजन को मिले 20 लाख का मुआवजा

पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता, प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव और संदीप कुमार पासवान ने कहा कि मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाये. साथ ही इलाके में चलने वाली सभी खदानों से 5,000 रुपए हर महीने पीड़ित परिवार को दिया जाये. इन्होंने कहा कि माइंस में चलने वाले बड़े वाहनों ने सड़क को बर्बाद कर दिया है. इसलिए रोड का निर्माण होने के बाद ही बड़े वाहनों को चलने की अनुमति दी जाए.

Palamu Pipra Road Jam Police On Spot
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस फोर्स. फोटो : प्रभात खबर

ग्रामीणों के साथ वार्ता कर रहे पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी

स्थानीय नेताओं ने कहा कि हाईवा की लापरवाही से हिमांशु की मौत हुई है. परिजनों को जब तक मुआवजा नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं छतरपुर डीएसपी अवध कुमार यादव, सर्किल इंस्पेक्टर द्वारिका राम, बीडीओ विनय कुमार, सीओ जितेंद्र कुमार, हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, पीपरा थाना प्रभारी विमल कुमार, पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों के साथ वार्ता कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

22 फरवरी को आपके शहर में कितनी है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें

Indian Railways News: पटना के रास्ते चलेगी रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, 3 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

झारखंड में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश? एक दिन में 6.8 डिग्री तक गिरा उच्चतम तापमान

Weather Alert: झारखंड के 11 जिलों में आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले, 8 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel