32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुसैनाबाद और रेड़मा में सड़क दुर्घटनाओं में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने दंगवार-जपला रोड को किया जाम, हंगामा

Palamu News: पलामू जिले में शनिवार को 2 सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गयी. हुसैनाबाद में हुई दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.

Palamu News|मेदिनीनगर/हुसैनाबाद, शिवेंद्र कुमार/नौशाद अहमद : पलामू जिले के हुसैनाबाद और रेड़मा में शनिवार को सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गयी है. दुर्घटना में एक युवक और एक आठवीं के छात्र की मौत हुई है. छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने दंगवार-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया है. हुसैनाबाद में दंगवार टैक्सी स्टैंड के समीप अनियंत्रित मिनी ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की मौत हो गयी. वहीं, मेदिनीनगर शहर के पांकी रोड आशी लाइफ हॉस्पिटल के पास हाईवा की चपेट में आने से अहमद रजा (35) की मौत हो गयी.

रेड़मा में हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार, मौत

पलामू प्रमंडलीय जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के पांकी रोड आरसी लाइफ हॉस्पिटल के पास शनिवार दोपहर एक बजे हाईवा की चपेट में आने से 35 वर्षीय अहमद रजा की मौत हो गयी. अहमद रजा पांकी थाना क्षेत्र के पांकी मस्जिद चौक का रहने वाला था. टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची और बिना नंबर प्लेट वाली हाईवा और मोटरसाइकिल (जेएच19 सी 992) को जब्त कर लिया.

आरसी लाइफ हॉस्पिटल के पास हाईवा ने बाईक सवार को रौंदा

शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार वालों को दे दी गयी है. उनके आने के बाद परिजनों के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक अहमद रजा शनिवार को मेदिनीनगर की ओर आ रहे थे. जैसे ही रेड़मा आरसी लाइफ हॉस्पिटल के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही बिना नंबर प्लेट वाली हाईवा ने उन्हें रौंद दिया. हाईवा पर बालू लोड था.

दुर्घटना के बाद भागे हाईवा के ड्राइवर और खलासी

दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में अहमद रजा को आरसी लाइफ हॉस्पिटल पहुंचाया. यहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना से हुई मौत के बाद अफरा-तफरी के माहौल को देखते हुए हाईवा के ड्राइवर और खलासी वहां से भाग खड़े हुए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हुसैनाबाद में अनियंत्रित मिनी ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत

पलामू जिले के हुसैनाबाद दंगवार जपला-मुख्य सड़क के दंगवार टैक्सी स्टैंड के पास शनिवार को दोपहर एक बजे अनियंत्रित मिनी ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के दंगवार गांव के कमलेश विश्वकर्मा उर्फ रिंकू विश्वकर्मा के पुत्र दीपू कुमार (13) के रूप में हुई है. वह दंगवार स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था.

लोगों ने की चालक को पीटने की कोशिश, पुलिस ने बचाया

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पीटने की कोशिश की, लेकिन दंगवार ओपी के जवानों की तत्परता की वजह से उसे बचा लिया गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर ओपी भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को भी अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों के आगे उनकी एक न चली.

पलामू की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध

ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. शव को बीच सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग शुरू कर दी. गुस्साये ग्रामीणों ने दंगवार-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा, हुसैनाबाद के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक सुरेश मंडल, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, अखिलेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं.

दंगवार की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक ने छात्र को रौंदा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की दीपू कुमार अपनी साइकिल से जपला की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में दंगवार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक को देखकर वह साइकिल से उतरकर सड़क किनारे खड़ा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया. पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि सरकारी मदद उपलब्ध करायी जायेगी. हालांकि, ग्रामीणों की मांग है कि मृतक छात्र के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाये.

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं, विपक्ष के विधायक दल की बैठक कल

22 फरवरी को आपके शहर में कितनी है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें

हरिहरगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत के एक दिन बाद रोड जाम, 20 लाख मुआवजे की मांग

Indian Railways News: राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है, रांची से खुलने का टाइम यहां चेक कर लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें