डीसी समीरा एस और एसपी रीष्मा रमेशन ने अधिकारियों को दिये निर्देश
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
पलामू. जिले में भक्ति और उल्लास के माहौल में छठ महापर्व की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. पलामू डीसी समीरा एस और एसपी रीष्मा रमेशन ने छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. नगर निगम प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र के अमानत और कोयल नदी के अलावा अन्य सभी छठ घाटों और पहुंच मार्गों की विशेष सफाई करायी गयी है. मेरिन ड्राइव व श्री चित्रगुप्त मंदिर छठ घाट पर बने सीढ़ियों की धुलाई भी की गयी. डीडीसी सह प्रभारी नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन की देखरेख में सफाई कार्य कराया गया.नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिंगरा कला के पास अमानत नदी घाट, कोयल नदी तट पर निराला घाट, कांदु मोहल्ला, बेलवाटिका पंपुकल, नावाटोली इंसानियत घाट, विशुन साव घाट, श्री चित्रगुप्त मंदिर घाट, कोयल रिवर फ्रंट, हमीदगंज सूर्य मंदिर घाट, सुदना संतोषी तिवारी घाट, पंचवटीनगर घाट, कोयल नगर छठ घाट, बजराहा घाट, शाहपुर, सेमरटांड़, कल्याणपुर, चैनपुर सूर्य मंदिर घाट और किशुनदाहा घाट की विशेष सफाई करायी गयी है.
घाटों पर सुरक्षा व सुविधा के विशेष उपाय
इस वर्ष अमानत और कोयल नदी के कई घाटों में पानी की गहराई सामान्य से अधिक है. ऐसे घाटों को डीसी और एसपी के आदेश पर चिह्नित करते हुए रेडियम युक्त चेतावनी बोर्ड लगाये गये हैं. इसके साथ ही नदी में बांस व रस्सी की बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.मेरिन ड्राइव के गिरिवर स्कूल से शिवाला घाट तक कई जगहों पर क्षतिग्रस्त रेलिंग को देखते हुए निगम प्रशासन ने बांस से बैरिकेडिंग की है. साथ ही घाटों पर चेंजिंग रूम बनाए गए हैं ताकि व्रतियों को सुविधा मिल सके.
प्रशासन की ओर से छठव्रतियों और श्रद्धालुओं से अर्घ्य देते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है. घाटों के आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की दिशा में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.
भक्तिमय वातावरण में जिले भर में छठ घाटों की सजावट, रोशनी और स्वच्छता का काम तेजी से जारी है. श्रद्धालुओं के चेहरे पर उत्साह झलक रहा है और प्रशासन की तत्परता से इस बार का महापर्व अधिक सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

