विश्रामपुर. प्रखंड के पुराने ब्लॉक परिसर स्थित पैक्स भवन में गुरुवार को धान क्रय केंद्र का उदघाटन विधायक नरेश प्रसाद सिंह, जिला पार्षद विजय रविदास, बीडीओ राजीव सिंह व सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. मौके विधायक श्री सिंह ने कहा कि क्रय केंद्र खुल जाने से किसानों को फसल का उचित कीमत मिलेगी. धान क्रय में किसी भी प्रकार का दलाली व बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा कि बगैर किसी भेद-भाव के सभी वास्तविक किसानों का धान क्रय होना चाहिये. नोडल पदाधिकारी सह एमओ रणधीर कुमार ने बताया कि किसान अपना धान बेचने के लिए प्रज्ञा केंद्र तथा अपने मोबाइल के द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. किसान निर्धारित दो सौ क्विंटल तक धान यहां बेच सकते है. उससे ज्यादा बेचना हो तो उपयुक्त से अनुमति लेनी होगी. पैक्स लिमिटेड के अध्यक्ष सुमित शेखर ने बताया कि सभी किसानों का धान ई-पॉश फोर जी मशीन से लिया जायेगा. वन टाइम पेमेंट व स्टॉल बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. उदघाटन के पहले दिन दो किसान ने अपना धान विक्रय किया. मौके पर क्रय पदाधिकारी इम्तियाज हुसैन, हरिनाथ चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि हेसामुद्दीन अंसारी, कृष्णा कांत यादव उर्फ मुन्ना यादव, देवनाथ यादव, हरे कृष्णा सिंह, रामजी विश्वकर्मा, सत्यम ठाकुर सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य व कई किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

