24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आउट सोर्सिंग कर्मियों ने बकाया मानदेय को लेकर दिया धरना

नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय में पूर्व में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बकाया मानदेय को लेकर सोमवार को विवि परिसर के मुख्य द्वार पर धरना दिया.

मेदिनीनगर. नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय में पूर्व में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बकाया मानदेय को लेकर सोमवार को विवि परिसर के मुख्य द्वार पर धरना दिया. धरना कार्यक्रम सुबह 11 बजे लेकर दोपहर करीब 1:30 बजे तक चला. कर्मियों ने बताया कि वीसी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया. इधर कर्मियों ने बताया कि कि वे लोग पिछले तीन साल से आस्क कंपनी में पिछले तीन साल से काम कर रहे थे. लेकिन कंपनी के द्वारा नौ माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. कर्मियों का आरोप है कि बिना सूचना दिये कार्य से हटा भी दिया गया है. बताया कि कुल सचिव के द्वारा पिछले एक वर्ष से टाल मटोल किया जा रहा है. लेकिन आज तक पैसा नहीं मिल पाया. कर्मियों का आरोप है कि एक तो काम से हटा दिया गया. इसके बाद बाहर से कुछ लोगों को बुला कर काम कराया जा रहा है. कर्मियों का कहना है कि कई लोग पिछले पांच साल से काम कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्हें काम पर विवि में नहीं रखा गया है. आउट सोर्सिंग कर्मी अंकित कुमार ने बताया कि एनपीयू के वीसी के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जनवरी 2024 से लेकर मई 2024 तक का भुगतान किया जायेगा. धरना कार्यक्रम में शुभम तिवारी, पंकज कुमार, सूर्यकांत तिवारी, रवि प्रकाश ठाकुर, अंकित उपाध्याय, विकास कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार, ताराचंद प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना सिंह, संजय राम, अभिषेक कुमार, आकाश कुमार, सरोज देवी, शशि देवी, चंपा देवी, पूनम देवी, सोनी देवी, रिंकी देवी, लवली सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel